14 शैड आग की चपेट में

वांगतू के एल एंड टी की वर्कर्ज कालोनी में 70 कामगार हुए बेघर, प्रशासन से लगाई गुहार

भावानगर – जिला किन्नौर के वांगतू के समीप एल एंड टी की वर्कस कालोनी आग की भेंट चढ़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे वांगतू के समीप रारंग-पानुंग में वांगतू सब-स्टेशन के निर्माण में लगी एल एंड टी कंपनी के कामगार कालोनी में अचानक आग लग गई। गनीमत यह थी कि उस समय कालोनी में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे काई भी हताहत नहीं हुआ। आगजनी में करीब 14 शैड प्रभावित हुए हैं व करीब 60 से 70 कामगार बेघर हुए हैं। आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही हिमाचल बास्पा परियोजना से दो फायर टेंडर, एक एंबुलेंस व एक क्यूआरटी की गाड़ी परियोजना सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता की अगवाई में घटनास्थल की ओर रवाना हो गई व बचाव कार्य में लग गई। साथ ही पुलिस थाना भावानगर व अग्निशमन विभाग रिकांगपिओ से भी एक दल मौके पर पंहुच गया। प्रभावितों के अस्थायी पुनर्वास के लिए एचपीएसईबी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी व एसजेवीएनएल की कालोनी में इंतजाम किया गया है। एसडीएम भावानगर घनश्याम दास शर्मा ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल प्रभावितों के रहने का इंतजाम कर दिया गया है व जरूरत पड़ने पर ओर सहायता भी की जाएगी। पुलिस थाना भावानगर के प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है व कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।