2.4 लाख की छात्रवृत्ति बांटी

पार्वती दो ने दस बच्चों को बांटे चेक, मदद का दिलाया भरोसा

भुंतर – जिला कुल्लू की पार्वती परियोजना चरण दो ने मेधावी बच्चों की मदद को हाथ बढ़ाया है। परियोजना प्रबंधन ने एनएचपीसी के कारपोरेट सामुदायिक संबंध एवं सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत 10 छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 2.4 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। शुक्रवार को परियोजना कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक प्रभारी आरके जायसवाल ने बच्चों को 24-24 हजार रुपए के चेक प्रदान किए। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दें कि सीएसआर कार्यक्रम के तहत हर साल जिला के विभिन्न स्कूलों के मेधावी बच्चों का परियोजना चयन करती है और उन्हें छात्रवृत्ति के तौर पर आर्थिक मदद प्रदान करती है। इस अवसर पर परियोजना महाप्रबंधक (प्रभारी) ने कारपोरेट सामुदायिक संबंध एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परियोजना के आसपास के गांवों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को हरसंभव मदद प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया। उधर, बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए परियोजना का आभार जताया है।