20 किलो चरस संग धरा दुकानदार

कुल्लू पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी

कुल्लू— कुल्लू पुलिस ने 20 किलो चरस के साथ एक दुकानदार को धर दबोचा है। तड़के सुबह दुकान की सेटिंग में जुटे दुकानदार के होश फाख्ता हो गए, जब शुक्रवार को पुलिस जवान दुकान की तलाशी लेने पहुंच गए और वहां से 20 किलो यानी लाखों की कीमत की चरस हाथ लगी। पुलिस ने माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को माफिया को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम में तैनात हेडकांस्टेबल विजय सिंह टीम के साथ सैंज बाजार में नाके पर थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सैंज घाटी के बाह गांव पहुंची और एक किराने की दुकान में दबिश दी। टीम में सात सदस्य थे। दुकानदार दुकान की सेटिंग ही कर रहा था कि पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली, तो 20 किलोग्राम चरस बरामद की गई और दुकानदार को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम के समय भुंतर थाना लाया गया। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस के बडे़ तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसपी ने बताया कि चरस तस्कर के साथ और कितने लोग जुडे़ हैं और किन लोगों से खरीदी थी, माफिया के तार कितने जिलों में हैं और बाकी कितने राज्यों में फैले हैं, पुलिस इसकी गहनता से जांच करेगी। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।चरस की इतनी बड़ी खेप के साथ दबोचे गए व्यक्ति की पहचान चुनी लाल निवासी मझाण उपतहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्कर को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।