24 घंटों के अंदर ढूंढ निकाली किडनैप छात्रा

 संगड़ाह —उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सताहन से परीक्षा देने संगड़ाह आई 21 वर्षीय छात्रा के अपहरण की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त छात्रा को शनिवार को ढूंढ निकाला। शुक्रवार सायं लड़की के पिता अमर सिंह द्वारा इस बारे संगड़ाह थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में एसओएस के तहत परीक्षा देने आई उनकी बेटी का इसी क्षेत्र के गांव कजवा के राहुल कुमार पुत्र प्रताप सिंह द्वारा अपहरण किया गया था। पुलिस द्वारा शनिवार बाद दोपहर लड़की को ढूंढ निकाला गया तथा उसके अदालत में बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा भादस की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी संगड़ाह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने लड़की के मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है तथा लड़की के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।