27 तहबाजारियों का सामान जब्त

शिमला   – नगर निगम शिमला ने नियमों को ताक में रखकर सड़क पर सामान सजाने वाले दुकानदारों और तहबाजारियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू कर दिया है। वीरवार को उक्त अभियान के तहत निगम तहबाजारी शाखा के कर्मचारियों ने शहर के लोअर बाजार से दुकानदारों और तहबाजारियों का सामान जब्त किया। निगम कर्मचारियों ने नियमों की अवहेलना करने पर लोअर बाजार से 27 दुकानदारों, तहबाजारियों व सब्जी विक्रेताओं का सामान जब्त किया। इस दौरान कुछ दुकानदार कार्य कर रहे निगम कर्मचारियों से ही भीड़ गए। हालांकि यह क्रम बोल चाल से शुरू हुआ था। मगर बाद में यह सिलसिला गाली-गलोज और हाथापाई तक पहुंच गया, जिसकी शिकायत निगम कर्मचारियों ने निगम आयुक्त से की है। लोअर बाजार में जब्त किए गए फलों को निगम प्रशासन ने केएनएच ऑल आश्रम में वितरित किया। जबकि अन्य सामान निगम ने जब्त कर रखा है। शहर के मुख्य क्षेत्रों सहित उपनगरों में तहबाजारी निगमों को ताक में रखकर सड़कों पर सामान सजा कर अपनी दुकानदारी चला रहे है। दुकानदारों पर भी दुकानों के आगे सामान सजाने का आरोप है।  इसकी पुष्टि नगर निगम तहबाजारी शाखा के इंस्पेक्टर ओ.पी. ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि शहर में यह अभियान आगामी दिन में भी जारी रहेगा।