319 युवा पहनेंगे हरी वर्दी

 हमीरपुर  —युवाओं का हरी वर्दी का सपना पूरा हो गया है। युवा ज्वाइनिंग लैटर लेते ही भावुक नजर आए। युवाओं की आंखों से खुशी के आंसू तक झलक आए। आर्मी भर्ती में 319 युवा सिलेक्ट हुए हैं। उन्हें आर्मी सेंटर जबलपुर व फैजाबाद में भेजा जा रहा है। हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के युवा सोल्जर जीडी में भर्ती हुए हैं। युवा भी आर्मी भर्ती में सिलेक्ट होने पर काफी खुश हैं। उन्हें भी इंडियन आर्मी के जरिए देश सेवा का मौका मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि भर्ती निर्देशक कार्यालय हीरानगर में लिखित परीक्षा पास युवाओं के मूल दस्तावेज जांच के बाद उन्हें आर्मी ट्रेनिंग सेंटरों में भेजा जा रहा है। भर्ती कार्यालय में 19 व 20 मार्च को 146 युवाओं को टीआरजी ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर भेजा गया है, जबकि 21 मार्च को 107 युवाओं को डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद में भेजा जाएगा। भर्ती कार्यालय में तीन जिलों के युवाओं को भर्ती में सिलेक्ट किया गया है। युवाओं ने भी भर्ती होने का जो सपना देखा था उसे पूरा होता देख उनकी आंखों में आंसू तक आ गए। हर कोई युवा ट्रेनिंग के लिए काफी उत्साहित दिखा। देश की रक्षा का जज्बा युवाओं में देखते ही बन रहा था। युवा अपनी आंखों में सपने संजोए ट्रेनिंग सेंटरों के लिए रवाना किए गए। सूत्रों की मानें तो भर्ती कार्यालय में युवाओं के मूल दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि कोई हेरा-फेरी होने पर युवाओं को पकड़कर घर भेजा जा सके। भर्ती निदेशक कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजय चावला का कहना है कि पिछले दो दिनों में 146 युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर भेजा गया है, जबकि बुधवार को 107 युवाओं को डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।