400 मीटर रेस में प्रवेश न मारी बाजी

नाहन – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन की वार्षिक खेलकूद स्पर्धा शुक्रवार को नाहन के चौगान मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस स्पर्धा में संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में डाईट के प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में छात्रों की 400 मीटर दौड़ में प्रवेश, राजेश और राजेंद्र व अनिल ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की, जबकि छात्राओं की 400 मीटर दौड़ में कृष्णा व उमा प्रथम, रेखा व मीनाक्षी द्वितीय तथा संतोष व करिश्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्रों की 100 मीटर दौड़ में मोहित, मनोज व अमित, इसी वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रवेश, राजेश व नीरज ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की, जबकि छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में रेखा कुमारी, मीनाक्षी तथा अर्चना व उमा, इसी वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रेखा, मीरा व अर्चना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। शू रेस स्पर्धा में भीम सिंह, कपिल व राजेंद्र ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर बाजी मारी, जबकि लेमन रेस में उमा, बबली व वंदना ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की। छात्र वर्ग की लॉग जंप स्पर्धा में नीरज, अमित व राजेश तथा छात्रा वर्ग की लॉग जंप स्पर्धा में रवीना, उमा व प्रीति ठाकुर ने क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की। छात्र वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में संजीव ने पहला, पुष्पेंद्र ने दूसरा तथा राजेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में विजेता ने पहला, नीमा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल स्पर्धा में छात्रा वर्ग में डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने जीत दर्ज की, जबकि छात्र वर्ग की वॉलीबाल स्पर्धा में 2016-18 सत्र के छात्रों ने जीत दर्ज की।