409युवाओं की कैंपस प्लेसमेंट

मंडी —आईटीआई मंडी में चले दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों से 409 युवाओं का चयन हुआ है। उक्त युवाओं का चयन अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया गया। रोजगार मेले के अंतिम दिन शनिवार को प्रदेशभर से काफी कम 137 युवा पहुंचे। इसमें 109 युवा चयनित हुए। दो दिन चले रोजगार मेले में  करीब 707 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार दिया। इनमें 409 युवाओं को कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। इनमें राजश्रेया ने 65, मारुति सुजूकी ने 40, शिनर्जी मारुति सुजूकी ने 20, बेहल मोटर ने 19, बीएमटी ने 53, सीपेक्ट ने एक, ट्रियो ने 19, वर्धमान ग्रुप ने 62, टेली एजुकेशन ने 12, जीएमपी ने 28, सोनी केयर सेंटर ने चार, जेबीएम ने एक, विवो मोबाइल ने 54, बेपको ने 19 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया है। विभिन्न कंपनियों ने होटल, औद्योगिक इकाइयों, मोटर वाहन, फर्नीचर व अन्य विभिन्न कार्य क्षेत्रों के लिए युवाओं का चयन किया है। बता दें कि रोजगार मेले का आयोजन तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। पहले दिन करीब दस कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। वहीं मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण के लिए 40 युवाओं का चयन भारत सरकार के सीटीसी योजना के तहत किया। वहीं वर्धमान ग्रुप कंपनी ने 62 लड़कियों का चयन किया। कंपनियों ने जल्द ज्वाइनिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। इस बारे में आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले में करीब 707 युवाओं ने नौकरी के लिए भाग्य आजमाया है। इनमें से नामी कंपनियों ने करीब 409 युवाओं का चयन किया है।