41 मोबाइल ऐप्स डेंजरस

पिछले कुछ महीनों में भारतीय सेना ने अपने जवानों द्वारा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर एक और एडवाइजरी जारी की है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने एक बयान में कहा, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चीनी डिवेलपर्स द्वारा बनाए गए कई एंड्रॉयड/आईओएस ऐप्स के कथित तौर पर जासूसी करने और मैलेशियस वेयर होने का पता चला है। हमारे सैनिकों द्वारा इन ऐप्स के इस्तेमाल से डाटा की सुरक्षा संबंधी समस्या हो सकती है। सरकार ने इस सूची में 41 चीनी ऐप्स के नाम शामिल किए हैं। वाइरस क्लीनर, सीएम ब्राउजर, वॉल्ट हाइड, कैचक्लियर डीयू ऐप्स स्टूडियो, डीयू ब्राउजर, वीचैट, यूसी  न्यूज, यूसी ब्राउजर को सरकार ने खतरनाक श्रेणी में रखा है। यूकैम मेकअप भी डेंजरस लिस्ट में शुमार है। न्यूज डॉग, पैरेलिल स्पेस, वीवा वीडियो, क्यूयू विडियो इंक, एपीयूएस ब्राउजर, प्रफेक्ट क्रॉप भी खतरनाक ऐप की लिस्ट में शामिल है। क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यूमेल, क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू न्यूजफीड, क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यूक्यू लांचर, न्यूज डॉग को डाउनलोड करने से बचने की सलाह है। श्याओमी भी सुरक्षित नहीं है। मी कम्युनिटी (श्याओमी), मी स्टोर, मी वीडियो कॉल आदि भी डेंजरस लिस्ट में शामिल हैं। मेल मास्टर, डीयू रिकार्डर, डीयू बैटरी सर्वर, डीयू क्लीनर, डीयू प्रिवेसी, बायदू मैप, बायदू ट्रांसलेट, ब्यूटीप्लस 360 सिक्योरिटी, क्लीन मास्टर, चीता मोबाइल आदि ऐप्स भी  डेटा के लिए सुरक्षित नहीं हैं।