41.16 लाख बचत खाते बंद

इंदौर— देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बचत खातों में औसत मासिक रकम नहीं रखने पर जुर्माने की रकम करीब 75 फीसदी तक कम कर दी है तो दूसरी तरफ सूचना के अधिकार (आरटीआई) से खुलासा हुआ है कि न्यूनतम जमा राशि नहीं रखे जाने पर बैंक ने करीब 41.16 लाख खाते बंद कर दिए हैं। ग्राहकों से जुर्माना वसूली के प्रावधान के कारण मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती दस महीनों (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक ने इन खातों को बंद किया है। मध्य प्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी पर एसबीआई ने उन्हें यह जानकारी दी।