65 हजार करोड़ का जुमला है एनएच

विपक्ष के सरकार पर तीखे हमले, पीडब्ल्यूडी में रुके भ्रष्टाचार

शिमला— विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर जहां नेशनल हाई-वे को लेकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है, वहीं राज्य में सड़कों की स्थिति को लेकर भी घेरेबंदी की। प्रश्नकाल के बाद लोक निर्माण विभाग पर शुरू हुई चर्चा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एनएच के लिए 65 हजार करोड़ का ऐलान सिर्फ जुमला है। केंद्र सरकार का 10 महीने का समय शेष रह गया है, इसलिए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द वहां से मदद हासिल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। कई ऐसे स्थानों को नेशनल हाई-वे में शामिल कर दिया गया है, जहां तक स्कूटर भी नहीं पहुंचता है। उनका कहना था कि वीरभद्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक से सड़कों के लिए प्रोजेक्ट लाए, जिनके निर्माण में भी काफी ज्यादा समय लगा। इसलिए केंद्र के दिए नेशनल हाई-वे पांच साल में कैसे पूरे होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के बजट को लेकर कहा कि सड़कों की टायरिंग के लिए केवल 100 करोड़ रखा है, जबकि हालत ज्यादा खराब है। बजट में ब्लैक स्पाट के लिए कोई जगह नहीं रखी है।

ग्रामीण सड़कों को भी एनएच का दर्जा

कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अनुपूरक सवाल करते हुए भाजपा पर एनएच को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये राजमार्ग पूरी तरह से राजनीतिक हैं, केवल चुनाव के नजरिए से इनकी घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि जो सड़कें जिला या स्टेट हाई-वे भी नहीं थीं, उनको भी एनएच में शामिल कर लिया गया।