एक्सटेंशन मिलने से चहके टीचर
शिमला – प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से एक साल का सेवाविस्तार मिलने और 20 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी पर एसएमसी शिक्षकों में खुशी की लहर है। लंबे समय से स्कूलों में बिना किसी नीति से सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों को अब सरकार से कहीं न कहीं स्थायी नीति की उम्मीद जगने लगी है। फिलहाल अभी प्रदेश के 2630 एसएमसी शिक्षकों ने सरकार व शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया है। अनिल राणा, मंडी के अध्यक्ष दुष्यंत, कांगड़ा के प्रधान विशाल व अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कक एसएमसी अध्यापक 2012 से आज तक न्यूनतम वेतन ओर बिना नीति के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसएमसी अध्यापकों के हितों की पैरवी की है।