अंब में दो टुल्लू पंप जब्त

अंब – आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुप्रयोग कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए दो टुल्लू पंप व चार प्लास्टिक की पाइपें जब्त की हैं। विभाग की उक्त कार्रवाई पर पानी से वंचित रह रहे लोगों ने खुशी जताई है। गुरुवार को अंब के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पलेहड़ व मथेहड़ में अचानक छापामारी कर मेन लाइन से टूल्लू पंप लगाकर घर को पानी ले जाने के आरोप में मौके पर दो टुल्लू पंप जब्त कर लिए हैं। वहीं, विभागीय टीम ने अन्य घरों का दौरा कर पानी का दुरुप्रयोग करने के आरोप में चार पाइपों के रोल जब्त किए है। मथेहड़ व पलेहड़ में कई घरों को पानी न मिलने की विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके चलते विभाग ने अचानक छापामारी कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। टुल्लू पंप लगाने की बहुत से गांवों से शिकायतें विभाग के पास आ रही थी। इसी के आधार पर विभागीय कर्मचारियों ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को पलेहड़ में दो टुल्लू पंप व चार रोल पाइपों के जब्त किए हैं। उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!