अढ़ाई लाख के लिए युवक की किडनैपिंग

By: Apr 17th, 2018 12:20 am

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे बद्दी के एक उद्योग में कार्यरत युवक का फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रिहाई की एवज में 2.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, फिरौती की रकम न देने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जहां कॉल डिटेल खंगाल रही है, वहीं कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ भी कर रही है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस के लिए कई पहलू परेशानी भी खड़ी कर रहे हैं। मसलन अपहृत युवक ने खुद फोन कर अपहरण होने की सूचना दी और पैसे भी खुद ही मांगे। जिस अकाउंट में पैसे डालने को कहा गया, वह अकाउंट नंबर भी अपहृत व्यक्ति का ही है। बहरहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है और हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। अपहृत युवक बड़सर का रहने वाला है और बद्दी के एक उद्योग में कार्यरत है। अपहृत युवक की पत्नी पूनम कुमारी पत्नी रजनीकांत वर्तमान निवासी गांव बुरांवाला, बरोटीवाला व स्थायी निवासी गांव मसलाना कलां पीओ हरसौर ने बद्दी पुलिस थाना में शिकायत दी है कि उसके पति रजनीकांत रविवार को सुबह आठ बजे दुगरी गए थे। बताया जा रहा है कि अकसर रजनीकांत छुट्टी वाले दिन पार्टटाइम करने चला जाया करता था। रविवार को भी रजनीकांत गया, लेकिन देर शाम उसने अपने अपहरण किए जाने की बात फोन कर बताई, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। शिकायतकर्ता पत्नी ने बताया कि रजनीकांत ने सुबह काम पर जाने के बाद उसे शाम को फोन किया कि वह शाम को छह बजे चलेगा और आठ बजे घर आ जाएगा। इसके बाद उसके पति का फोन बंद हो गया। इसके बाद पूनम को रात को जियो फोन नंबर 70185-71698 से रजनीकांत का फोन आया कि उसे कुछ आदमियों ने बद्दी बस स्टैंड से अगवा कर लिया है और उसकी आंखों पर पट्टी बंधी है। ये लोग 2.5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और मैं इन्हें नहीं जानता। रजनीकांत ने बाकायदा अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड भी दिया। एसपी रानी बिंदु ने बताया कि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

आ रही थी चरण सिंह के नाम की आवाजें

जब पूनम को फोन आया, तो पीछे से चरण सिंह के नाम की आवाजें आ रही थी। पूनम ने शिकायत मे कहा कि उसके पति ने कुछ अरसा पहले चरण सिंह को अपना दोस्त बताया था और चंडीगढ़ में उसके पास अकसर आने-जाने का जिक्र किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह कभी चरण सिंह से नहीं मिली। पूनम ने बताया कि सोमवार सुबह उसे उसके पति का फोन आया कि मेरे खाते में अढ़ाई लाख रुपए डाल दो, जब उसने पूछा कि आप कहां हो तो फोन काट दिया और अब तक बंद है। पूनम ने शक जाहिर किया कि चरण सिंह नामक व्यक्ति ने फिरौती के लिए उसके पति को अगवा कर लिया है और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App