अनसेफ भवन से बचे, तो धूप में तपे बच्चे

 सुंदरनगर —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तलेली के भवन को सात साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया है। इसके बावजूद इसमें कक्षाएं चल रही थीं।  स्कूल के पास विकल्प के तौर कोई दूसरा भवन नहीं है। इस वर्ष युवा स्पोर्ट्स क्लब तलेली के कड़े विरोध के बाद डीसी मंडी को शिकायत की गई। इसके बाद इस भवन में बच्चों आना-जाना बंद हुआ। बच्चों के  लिए एक निजी भवन किराए पर लिया गया, मगर वह भी अभी तक पूरा नहीं बना है, जिस कारण बच्चे धूप में ही पढ़ाई कर रहे हैं। सुंदरनगर के एसडीएम ने इस स्कूल को सात साल पहले अनसेफ घोषित कर दिया था। स्कूल में इस समय दो सौ बच्चे छठी से बारहवीं तक पढ़ते हैं। पिछले सात साल में आए दिन बच्चों पर छत से और दीवारों से कुछ न कुछ गिरता रहता है। अभिभावक और शिक्षक चितिंत तो हैं, मगर शिक्षा विभाग को बच्चों की चिंता नहीं है। विभाग अभी तक नए भवन के निर्माण के लिए बजट का निर्धारण भी नहीं करवा पाया है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलेली के प्रधानाचार्य भावन बिज ने माना कि भवन असुरक्षित घोषित है।  इस बार डीसी मंडी के आदेश के बाद किराए के भवन में कक्षाएं चलाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नए भवन के बजट और अन्य प्रक्रियाएं चल रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!