अब कला विषय होगा दसवीं तक अनिवार्य

By: Apr 30th, 2018 12:01 am

मंडी, शिमला  – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कला विषय अब दसवीं तक छात्रों को पढ़ना जरूरी होगा। इस विषय के साथ स्कूलों में छात्रों को संस्कारों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा, ताकि वे अपने समाज के रीति रिवाज व संस्कारों को सीख पाए। शिक्षा सचिव ने यह जानकारी राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक के दौरान कही।  उल्लेखनीय है कि राजकीय सीएंडवी  अध्यापक संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में राजभवन शिमला में मुख्य शिक्षा सचिव अरुण शर्मा के साथ हुई। बैठक में शिक्षकों ने सचिव को अवगत करवाया कि छात्र  वोकेशनल कोर्स ओर कम्प्यूटर विषय में ज्यादा रूचि दिखा रहे है जिस वजह से कला संकाय में छात्रों की संख्या दिन व दिन कम ही होती जा रही है। इसी पर शिक्षा सचिव ने कहा कि इस विषय को कंम्पलसरी किया जाएगा।  बैठक में शिक्षा  निदेशक मनमोहन शर्मा ओर उप शिक्षा निदेशक  हितेश आजाद भी मौजुद रहे। बैठक में 11 सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तार से चर्चा हुई ओर शिक्षा सचिव ने सभी मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि कला विषय अब दसवीं कक्षा तक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। प्रधान शिक्षा सचिव अरूण शर्मा ने कहा कि कला विषय में अब संस्कार भी जोड़ा जाएगा,क्योकि बच्चों में संस्कारों का होना अतिआवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से कला विषय के सिलेबस में अब संस्कार के बारे में भी बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और  अगले सत्र से स्कूलों में एनसीआरटी का ही सिलेबस पढ़ाया जाएगा। पैरा अध्यापकों के नियमितिकरण की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर एजुकेशनल पोर्टल में डाल दी जाएगी।  संघ के सदस्यों ने कहा कि डीएलएड कोर्स की जगह बीएड करवाने के लिए शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशक को कोई हल निकालने के लिए शीघ्र सचिवालय आने को कहा है।

स्थानांतरण नीति पर होगा मंथन

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में शिक्षा सचिव ने कहा कि स्थानांतरण नीति में भी संशोधन किया जाएगा। शिक्षकों की ट्रांसफर पर समय अवधि 13 वर्ष से पांच वर्ष करने पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। माध्यमिक स्कूलों में नियमित स्नातक या वरिष्ठ सीएंडवी अध्यापक प्रभारी होंगे, ये निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में महासचिव राकेश संदल,जिला चंबा के प्रधान चतर सिंह सूर्यवंशी, उत्तम चंद, जीवन कुमार, हमीरपुर से अश्वनी भारद्वाज,बिलासपुर से कश्मीर चंद , शिमला से नरेंद्र कुमार,कुल्लू से शेर सिंह,सोलन से कमल चंद, देवदत्त शर्मा,नरेश कुमार, सिरमौर से धनवीर, चंबेल सिंह ,मंडी से प्रह्लाद चंद, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App