अब चौड़ी की जाएंगी सड़कें

नए स्वरूप में शुरू होगी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

शिमला— वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नई सड़कों को बनाने का काम पिछले कई साल में किया गया है, लेकिन अब इन बनी हुई सड़कों को चौड़ा करने का अभियान चलेगा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का स्वरूप बदला जा रहा है, जो कि वर्र्ष 2019 में लागू होगा। हिमाचल प्रदेश के लिए यह योजना अहम है, जिसने प्रदेश की भाग्यरेखाओं के विस्तार का काम किया है। पहाड़ी राज्य में रोड कनेक्टिवीटी का एकमात्र विकल्प सड़कें हैं और इन सड़कों का जाल यहां इसी केंद्रीय योजना के बूत्ते बिछा है। राज्य में हजारों किलोमीटर सड़कें पीएमजीएसवाई के अधीन बनी हैं, जिन पर अभी भी काम चल रहा है। बताया जाता है कि प्रदेश का लोक निर्माण विभाग इन दिनों नई कवायद में लगा है। क्योंकि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना नए स्वरूप के साथ नजर आएगी। लिहाजा इसके लिए अभी से तैयारियां चल पड़ी हैं। नए अभियान में पुरानी बनी सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा। इन सड़कों को नए सिरे से तैयार किया जाएगा, ताकि यहां पर ट्रैफिक में आसानी रहे और दुर्घटनाओं में भी कमी आए। बताया जाता है कि इसके लिए विशेष तौर पर सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसकी कवायद लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है। इस सर्वेक्षण में ऐसी सड़कों को चुना जाएगा, जो कि सिंगललेन हैं। इनको डबललेन बनाया जाएगा। इससे पहले वर्तमान योजना में नई सड़कों के निर्माण को महत्त्व दिया जा रहा है। राज्य में नया नेटवर्क खड़ा करने के साथ इन सड़कों का डबललेन होगा, बेहद सुखद होगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!