अब टीचर्ज के भी रिपोर्ट कार्ड!

By: Apr 2nd, 2018 12:20 am

शिमला— सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के रिपोर्ट कार्ड के साथ अब शिक्षकों के भी रिपोर्ट कार्ड बनाए जाएंगे। शिक्षा विभाग शिक्षकों की परफार्मेंस पर भी नजर रखेगा। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग अब बोर्ड रिजल्ट के साथ नौवीं और 11वीं कक्षाओं के रिजल्ट की भी रिपोर्ट तैयार करने जा रहा है। वर्ष 2017-18 में नौवीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट कैसा रहा है, कितने बच्चों ने इसमें अच्छा प्रदर्शन किया व कितने शिक्षकों ने अच्छा रिजल्ट दिया है, इसकी विषयवार रिपोर्ट विभाग ने स्कूलों से मांगी है। विभाग ने विंटर क्लोजिंग स्कूल से शिक्षकों का विषयवार रिजल्ट मंगवा लिया है और समर क्लोजिंग स्कूल को 15 अप्रैल तक यह रिजल्ट कंपाइल कर शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है। आरएमएसए के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान स्कूलों को इन कक्षाओं में शिक्षकों व छात्रों की परफार्मेंस रिपोर्ट विभाग द्वारा जारी फॉर्मेट के अनुसार बनाने को कहा गया है। इसके बाद ये रिजल्ट डाइट केंद्रों में एक्सेल शीट पर कंपाइल किए जाएंगे। जिला उपनिदेशकों को रिजल्ट कंपाइल करने के बाद इसे निदेशालय को भेजना होगा, ताकि इसे सरकार को भेजा जा सके। विभाग ने जिलों को इन निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है।

अंकों संग देना होगा छात्रों की तादाद का ब्यौरा

निर्देशों के अनुसार स्कूलों को कक्षा का नाम, शिक्षक का नाम, विषय, छात्रों की संख्या सहित छात्रों द्वारा विषयवार लिए गए अंकों का ब्यौरा तैयार कर भेजना होगा। प्रत्येक विषय में एक से 32 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्रों की संख्या, 33 से 49 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्रों की संख्या, 50 से 59 प्रतिशत, 60 से 74 प्रतिशत और 75 से 100 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्रों की संख्या तय फार्मेट में अंकित करनी होगी। इसके साथ ही इसमें पास हुए छात्रों की संख्या भी लिखनी होगी। गौर हो कि इससे पूर्व शिक्षा विभाग बोर्ड रिजल्ट यानी 10वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों व शिक्षकों की परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार करता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App