अब सेटेलाइट से रखेंगे नशे पर नजर

By: Apr 21st, 2018 12:20 am

एनसीबी ने तैयार किया सॉफ्टवेयर, भांग की खेती करने वालों पर होगी कार्रवाई

मनाली— अब मलाणा के नशे पर सेटेलाइट से नजर रखी जाएगी। एनसीबी(नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसके माध्यम से कुल्लू, मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं पर भी भांग अथवा चरस की खेती लहराती हुई दिखी तो तुरंत उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एनसीबी और कुल्लू पुलिस जल्द ही एक ज्वाइंट आपरेशन इस मसले पर चलाने जा रही है। इसके तहत इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है। अब पुलिस को घाटी में भटकने और चरस की खेती के लिए हर जगह दबिश नहीं देनी पडे़गी। सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद सेटेलाइट के माध्यम से यह काम होगा और मलाणा क्रीम के साथ-साथ घाटी के उन सभी स्थलों पर इसकी नजर रहेगी, जहां चरस की खेती को अंजाम दिया जाता है। सेटेलाइट द्वारा खींची गई तस्वीरों को यह सॉफ्टवेयर एनसीबी और कुल्लू पुलिस को भेज देगा। यही नहीं, तस्वीरों के साथ-साथ यह सॉफ्टवेयर जगह का भी सही ब्यौरा देगा जिला मुख्यालय से स्थल की दूरी व वहां पहुंचने के रास्ते की भी पूरी जानकारी अधिकारियों को दे देगा। सॉफ्टवेयर से भांग की खेती की तस्वीरें व अन्य सूचना देते ही जिला से पुलिस व एनसीबी का एक दल तुरंत उस जगह पर पहुंचेगा, जहां पर भांग की खेती होगी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। हाल ही में सॉफ्टवेयर ने सेटेलाइट के माध्यम से तस्वीरें भी कुल्लू पुलिस के पास भेजी हैं। इस पर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला में एनसीबी व पुलिस के इस ज्वाइंट आपरेशन को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा।

मलाणा क्रीम पर कड़ी नजर

मलाणा क्रीम के नाम से बदनाम पार्वती वैली में अकसर पुलिस काले सोने के साथ शातिरों को दबोचती है, लेकिन अब पुलिस ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि जिन खेतों या जंगलों में भांग की खेती को अंजाम दिया जाता है, उसे जड़ से ही नष्ट किया जाएगा। मलाणा क्रीम पर नजर रखने के लिए अब सेटेलाइट से मिलने वाली तस्वीरों पर पुलिस कार्रवाई करती नजर आएगी। जिला के कई ऐसे दूर दराज के क्षेत्र हैं, जिनकी सूचना पुलिस को नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब इन क्षेत्रों पर भी अब सैटलाइट के माध्यम से 24 घंटे नजर रखेगी और हल्की सी संदिग्ध गतिविधि देख वहां पर तुरंत पुलिस का दल पहुंच जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App