अभिलाषी के होनहारों को पुरस्कार

By: Apr 22nd, 2018 12:10 am

नेरचौक —अभिलाषी यूनिवर्सिटी का दो दिवसीय टेक फेस्ट शनिवार से चैलचौक में शुरू हो गया। टेक फेस्ट का शुभारंभ संत निरंकारी मंडल दिल्ली के सचिव सीएल गुलाटी ने किया। उन्होंने टेक फेस्ट का शुभारंभ करने के बाद छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का विज्ञान स्वास्थ्य और जीवन का दर्शन शिक्षा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सतगुरु माता सविंद्र हरदेव जी महाराज की कृपा मानव कल्याण पर हो रही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभिलाषी ग्रुप के सराहनीय कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास और युवा शक्ति मे संस्कारों के निर्माण पर जोर दिया और कहा कि इसके माध्यम से समाज मे एकत्व स्थापित किया जा सकता है। मुख्यातिथि ने टेक फेस्ट के दैरान छात्रों के विभिन्न मॉडलों और प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। उन्होंने साल भर यूनिवर्सिटी की एकेडमिक सहित विभिन्न गतिविधियों में आगे रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले अभिलाषी गु्रप के अध्यक्ष तथा अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. आरके अभिलाषी तथा प्रो. चांसलर डा. ललित अभिलाषी ने मुख्यातिथि सहित आए हुए मेहमानों का सम्मान तथा स्वागत किया। टेक फेस्ट के शुभारंभ समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, मनोरंजक तथा शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी, अभिलाषी गु्रप के सचिव नरेंद्र कुमार, अभिलाषी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. श्रीकांत शुक्ला, प्रेम दास, डा. नर्बदा तथा डा. प्रोमिला आदि भी मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App