अलमारी से साढ़े छह लाख के गहने चोरी

हमीरपुर में एडवोकेट के घर में घुसकर डुप्लीकेट चाबी से लॉकर खोल ले गए अढ़ाई लाख के जेवर

हमीरपुर – दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर शातिर एक घर से अढ़ाई लाख रुपए के जेवरात ले उड़े। यहां तक कि चोरों की किसी को भनक तक नहीं लग पाई है। साथ लगते घरों में से भी किसी ने इन्हें नहीं देखा। हैरान करने वाली बात है कि घर के अंदर घुसकर इन्होंने अलमारी का सेफ चाबी से खोला है। आखिर इनके पास चाबी कहां से आई, यह एक पहेली बन गई है। माना जा रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है। किसी ने सेफ की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को वार्ड पांच प्रतापगली में एडवोकेट रोहित शर्मा के घर में चोरों ने सेंध लगाई। दिन के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर मुख्य द्वार का ताला भी खोलकर अपने साथ ही ले गए। घर के अंदर घुसकर इन्होंने अलमारी खोली तथा चाबी से ही सेफ खोलकर अढ़ाई लाख के जेवरात चोरी कर लिए। जिस समय चोरी हुई, तब घर में कोई नहीं था। सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। देर शाम जब परिवार लौटा तो दंग रह गया, मुख्य द्वार पर ताला नहीं था। भीतर जाकर देखा, तो सेफ से सारे सोने के जेवरात गायब थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की मानें तो क्षेत्र में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। ऐसे में चोरों का पता लगाने के लिए अब वार्ड के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!