अल्पाइन में अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता

नालागढ़-अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में अंबेडकर जयंती उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कक्षा छठी से आठवीं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों छठी से वाणी, अनिका, प्रिया, मानसी, अनन्या, वैष्णवी, वैभव, मान्या, कक्षा सातवीं से  निशा, आरुशी पूरी, समृधि, मुस्कान, जसवीर, तान्या, ज्योति, ईशा प्रथम व कक्षा आठवीं से महक प्रीत, वंशिका, पलक, याशिका, अवंतिका, हर्षिता, अक्षत, भावना, समर, अदिति, मानसी, दीपक, आदि क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेम जोशी ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए संदेश दिया कि 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ  था जिन्होंने अपने जन्म के समय में भारत में फैली कुरितियों को जड़ से खत्म करने के लिए भरसक प्रयत्न किए एवं सफलता अर्जित की। उन्होंने कहा कि भारत रतन से सम्मानित डा. भीमराव अंबेडकर की भारत को अमूल्य देन है जिसे भुलाया नहीं का सकता। उन्होंने छात्रों सहित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!