आईआईएम से दूसरा बैच पासआउट

दीक्षांत समारोह में शिरकत कर मुख्यमंत्री जयराम ने नवाजे मेधावी

पांवटा साहिब— इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट सिरमौर से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले 35 छात्रों का दूसरा बैच पासआउट हो गया। संस्थान ने बाकायदा इसके लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सिरमौर के इस संस्थान ने भी अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार के सहयोग से जल्द ही धौलाकुआं में आईआईएम का शैक्षणिक भवन व अन्य ढांचागत निर्माण जल्द आरंभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र अपने मां-बाप का बलिदान कभी न भूलें और उनकी देखरेख सदैव करें। इससे पहले रामपुरघाट स्थित निजी संस्थान के भवन में पहुंचने पर आईआईएम प्रबंधन ने  मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को दीक्षांत समारोह का पहरावा पहनाया गया। बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन एस श्रीराम व निदेशक आईआईएम डा. नीलू रोहमित्रे ने कहा कि सिरमौर से प्रथम बैच की तरह दूसरे बैच के पासआउट छात्रों से भी उम्मीद है कि वे देश-विदेश में सिरमौर का नाम रोशन करेंगे। समारोह में आईआईएम के छात्र पदमनाभ को स्वर्ण पदक, सौम्या दीपदास को उत्कृष्ट ऑल राउंड तथा आरुषि सिंह को निदेशक विशेष के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सांसद वीरेंद्र कश्यप, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी समेत आईआईएम लखनऊ के डा. अजय दत्ता, डा. अजय गर्ग, सिरमौर के प्रोफेसर विनित कश्यप, कपिल तोमर, दिव्यांशी चौधरी आदि सहित कई गाणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!