आईएएस अधिकारी बनाएंगे अपना क्लब

By: Apr 14th, 2018 12:20 am

शिमला— कार्य बोझ से हटकर अन्य गतिविधियों को अपनाकर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त होने के लिए अब प्रदेश की अफसरशाही एकजुट होने लगी है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव विनीत चौधरी की पहल पर एक विशेष बैठक सभी आईएएस अधिकारियों के साथ की गई। इसमें ऑल इंडिया सर्विसेज के कुछ दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्मिक विभाग के माध्यम से गुरुवार को इस इंस्टीच्यूट की बैठक को पत्र भेजा गया था। पहली दफा इस तरह की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने अपना एक यूनाइटेड क्लब इंस्टीच्यूट स्थापित करने पर विचार किया। सूत्रों की मानें तो शिमला में अंग्रेजों की जमाने की एक संपत्ति यूएस क्लब है, जिसमें अफसरशाही का यह क्लब आसानी से चल सकता है, जिसके लिए अधिकारी सरकार से जगह मांगेंगे। वर्तमान में भी यहां यूएस क्लब में काफी जगह खाली पड़ी है, वहीं आगामी कुछ समय में यहां से आईपीएच का दफ्तर भी शिफ्ट हो जाएगा, जिसके बाद अधिकारी यहां पर अपने क्लब की गतिविधियां चला सकते हैं। बताया जाता है कि आईएएस अधिकारियों के साथ इस क्लब में आईपीएस अधिकारी, आईएफएस अधिकारी व अखिल भारतीय सर्विस काडर के दूसरे अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जिसमें केंद्र सरकार के कार्यालयों के उच्च अधिकारियों को इसके साथ जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को दोपहर में 12 बजे के करीब मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने इस संबंध में एक बैठक रखी थी, जिसमें सभी आईएएस अधिकारी शामिल हुए। इसमें  प्रदेश सेवाओं के अधिकारी शामिल नहीं थे और वे अधिकारी भी शामिल नहीं थे, जो कि प्रदेश सेवाओं से आईएएस के काडर में पदोन्नत हो चुके हैं और बतौर आईएएस सेवाएं दे रहे हैं।

मेरा कार्यालय कैसा काम कर रहा, बताएं

शिमला— मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने एक नई प्रथा शुरू की है। सचिवालय में तैनात सचिव स्तर के अधिकारियों से मुख्य सचिव अपने कार्यालय को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।  पहली बार किसी मुख्य सचिव ने ऐसा प्रयास किया है, जो कि चर्चा का विषय है। एक लिखित परफोर्मा मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को भरने के लिए दिया है, जिसमें कुछ बिंदुओं का उल्लेख किया गया है। यह परफोर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ प्रधान सचिवों, सचिवों व विशेष सचिवों के पास भरने को भेजा गया है। इसमें दर्शाए गए बिंदुओं पर इन अधिकारियों को अपनी राय देनी है, जिसमें बताना है कि मुख्य सचिव का कार्यालय किस तरह का काम कर रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App