आज पहुंचेंगे चारों लाड़लों के शव

By: Apr 2nd, 2018 12:20 am

इराक के मोसूल से आएंगे अमृतसर, फिर सड़क मार्ग से पहुंचाए जाएंगे हिमाचल

धर्मशाला— इराक के मोसूल में आतंकवादी संगठन की क्रूरता के शिकार हुए चार हिमाचली युवकों के शव (अवशेष) सोमवार को कांगड़ा पहुंचेंगे। युवकों के शवों के अवशेष को अमृतसर हवाई अड्डे पर लाया जाएगा। इसके बाद सड़क के रास्ते से इन शवों को कांगड़ा में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इन शवों को शव गृह में रखा जाएगा। प्रशासन द्वारा तीन अप्रैल को चारों शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। अमृतसर से इन शवों को लाने के लिए प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर तथा उपायुक्त कांगड़ा इन शवों को अमृतसर हवाई अड्डे से लाने के लिए चले गए हैं। गौर हो कि वर्ष 2014 में चार हिमाचली युवकों सहित 39 भारतीयों को आतंकियों ने बंदी बनाया था। इनमें   धर्मशाला के समीपवर्ती पास्सू गांव के अमन कुमार, फतेहपुर तहसील के धमेटा गांव के संदीप सिंह राणा, लंज के कंदरेटी गांव के इंद्रजीत तथा मंडी जिला के बल्ह गांव के हेमराज शामिल थे। आंतकियों द्वारा बंदी बनाए गए इन 39 भारतीयों की आतंवादियों ने हत्या कर दी थी।    20 मार्च को संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीयों की मौत की पुष्टि की थी।  उधर, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि इराक में मारे गए हिमाचलियों के शवों के सोमवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। तीन  अप्रैल को परिजनों के सुपुर्द शव किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App