आनंद टोयटा ने लांच की यारिस

शिमला  —मशहूर वाहन निर्माता कंपनी आनंद टोयटा ने रविवार को शिमला में अपनी नई गाड़ी टोयटा यारिस लाँच की। इस मौके पर बड़ी संख्या में यहां वाहनों के  मौजूद थे। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत आठ लाख 75 हजार से 14 लाख सात हजार तक की है। भारतीय उपभोक्ताओं को इस वाहन में एडनोस्ड फंक्शन प्राप्त होंगे। क्वालिटी, डयूरेबिलिटी व रिलॉयबिलिटी के वायदे के साथ आनंद टोयटा ने ये गाड़ी बाजार में उतारीहै। इसमें सात एयरबेग्ज है और एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। वही व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है। इसके साथ फ्रंट एंड रेयर पार्किंग सिस्टम तथा सभी टायरों में डिस्क ब्रेकर भी लगे है। पावर ड्राइवर सीट के साथ इसमें अन्य सुविधाएं भी दी गई है।  आनंद टोयटा की प्रदेश में चार जगहों पर शाखाएं है जिनमें सोलन, शिमला, हमीरपुर व मंडी शामिल है। वाहन लाँचिंग के मौके पर कंपनी के एमडी विशाल आनंद, सीईओ गगन आनंद व जीएम सेल्ज रूपिंदर सिंह आनंद मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!