आपातकालीन कक्ष-पर्ची काउंटर शिफ्ट

हमीरपुर में मेडिकल कालेज खोलने के कयास तेज

हमीरपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मेडिकल कालेज खोलने के कयास तेज हो गए हैं। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष (कैजुअल्टी) व पर्ची काउंटर को शिफ्ट कर दिया गया है। अब ओल्ड सीएमओ आफिस में इनका संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही आपातकालीन कक्ष का विस्तार कर इसे दस बेड का बना दिया गया है। क्षेत्रीय अपस्ताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ सीमित समय के लिए आपातकालीन कक्ष व पर्ची काउंटर को शिफ्ट किया गया है। जब तक इनके पुराने स्थान पर रेनोवेशन का कार्य नहीं हो जाता, तब तक ये ओल्ड सीएमओ आफिस में ही संचालित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल से सीएमओ आफिस की शिफ्टिंग के बाद यहां एक माइनर आपरेशन थियेटर, आईसीसीयू और वार्ड्स खोले जाने हैं। इसके लिए अस्पताल में वार्ड्स, आईसीसीयू और माइनर ओटी-1 की तखती टांग दी गई है। मेडिकल कालेज के नोर्मस को पूरा करने के लिए यहां नए वार्ड्स खोले व उनमें बेड लगाए जाएंगे। अस्पताल में नए आईसीसीयू और माइनर ओटी-1 की सुविधा भी जल्द मरीजों को मिलेगी। इसके अलावा गायनी वार्ड के समीप बने स्टाफ  चेंजिंग रूम को खाली कर यहां सेप्टिक लेबर रूम खोला जा रहा है। इस सेप्टिक लेबर रूम के तैयार होने के बाद संक्रमित रोगों से ग्रसित महिलओं को ट्रीटमेंट दिया जाएगा। मेडिकल कालेज की गाइडलाइन के तहत गायनी विंग के समीप यह सेप्टिक रूम तैयार किया गया है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने पहले कैजुअल्टी को भी बेसमेंट से शिफ्ट कर ईएनटी वार्ड में लाने का मन बनाया था, लेकिन इससे उथल-पुथल मचने व मरीजों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सीएमओ आफिस में शिफ्ट करने का मन बनाया है। बहरहाल मेडिकल कालेज के क्षेत्रीय अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है। लिहाजा मेडिकल कालेज खुलने के कयास भी तेज होते दिख रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!