आरटीओ ने लिया चालक प्रशिक्षण स्कूल का जायजा

कुल्लू – हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक प्रशिक्षण स्कूल, वाशिंग, कुल्लू का क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश जसवाल द्वारा  औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डा. सुरेश जसवाल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक परीक्षण स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से उनको प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण बारे जानकारी ली।  वर्तमान में कुल्लू जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम, कुल्लू द्वारा यह एकमात्र चालक प्रशिक्षण स्कूल चलाया जा रहा है, जहां  पर एलएमवी, एलटीवी, आटो रिक्शा, पीएसवी (बस), पीएसवी श्रेणी के वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसमें सुदूर पांगी, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, बंजार व साथ लगते इलाकों के युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। आरटीओ ने इस चालक प्रशिक्षण स्कूल में दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की तथा सुविधाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।  इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार नारंग भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!