आरोपी तीन दिन के रिमांड पर 

कोर्ट ने खैर के मोच्छे अवैध रूप से ले जाने पर पुलिस के हवाले किए शातिर

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के डंगोह खास गांव में खैर के मोच्छे अवैध रूप से ले जा रहे आरोपी नेक मोहम्मद और उसके साथी लियाकत अली को स्थानीय पुलिस ने माननीय अंब कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। गौर रहे बुधवार रात्रि करीब 11 बजे खैर के मोच्छे अवैध रूप ले जा रहे व्यक्ति नेक मोहम्मद को वन विभाग की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा था जबकि उसके कुछ साथी फरार हो गए थे। इस पर वन विभाग ने नेक मोहम्मद को पुलिस के हवाले करते हुए उक्त मामले की एफआईआर स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस ने देर रात्रि नेक मोहम्मद के एक साथी लियाकत अली को इसी खैर कटान के आरोप में हिरासत में लिया और दोनों आरोपियों को शुक्रवार सुबह अंब कोर्ट पेश में किया जहां दोनों को तीन दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। श्री पठानिया ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने डंगोह खास के पंजल क्षेत्र में सरकारी भूमि से काटे गए 14 खेर के पेड़ चिन्हित किए और इसके अतिरिक्त 12 मोच्छे भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी इनके तीन साथियों की तलाश के साथ बाकि लकड़ी बरामदगी हेतु जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड में इनसे सच उगलवाया जाएगा कि इन्होंने ओर कहां कहां अवैध कटान किया है और इनके पूरे चैनल की जांच की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!