आ गई फाइनल डेटशीट

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

रूसा के तहत 11 अप्रैल से शुरू होंगी दूसरे-चौथे-छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय ने रूसा के तहत परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। 31 मार्च तक टेंटेटिव डेटशीट पर आपत्तियां लेने के बाद अब मंगलवार को रूसा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की डेटशीट विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दी है। 11 अप्रैल से रूसा की तीन सेमेस्टर की अंत सेमेस्टर की परीक्षाएं एचपीयू की ओर से शुरू की जानी हैं। इन परीक्षाओं के लिए नए और पुराने दोनों बैच के सेमेस्टर और विषयवार डेटशीट विवि प्रशासन ने जारी की है। विवि परीक्षा शाखा ने बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स की डेटशीट जारी की है। ये परीक्षाएं 11 अपैल से शुरू होंगी। इसके साथ ही बीए, बीएससी, बीकॉम दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के ओल्ड बैच की परीक्षाओं में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से 23 मई, चौथे सेमेस्टर की 11 अप्रैल से 24 मई और छठे सेमेस्टर की 11 अप्रैल से नौ मई तक होगी। रूसा के नए बैच में दूसरे सेमेस्टर की बीए, बीएससी, बी कॉम की परीक्षाएं 11 अप्रैल से नौ मई और चौथे सेमेस्टर की 11 अप्रैल से आठ मई तक होंगी। एचपीयू ने इन कोर्सेज के साथ ही बीसीए और बीबीए कोर्स के साथ ही बीपीएफ और शास्त्री परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। बीसीए के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से सात मई, बीबीए के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से चार मई, बीपीएफ के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अप्रैल से 12 मई और शास्त्री के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से 12 मई, चौथे सेमेस्टर की 11 अप्रैल से 24 मई और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से 15 मई तक चलेंगी। एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डा.जेएस नेगी ने बताया कि सभी कोर्स की परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट विवि प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। अब डेटशीट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। तय डेटशीट कालेजों को भी नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी। छात्रों की सुविधा के लिए डेटशीट विवि की वेबसाइट पर भी जारी कर दी है। इस बार होने वाली परीक्षाओं में रूसा के तहत एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं के लिए विवि की ओर से 141 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। शास्त्री परीक्षाओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र विवि ने स्थापित किए हैं।

वक्त पर निकालना है रिजल्ट

एचपीयू ने रूसा के तहत परीक्षाएं मई में पूरा करने का शेड्यूल तैयार किया है। इसकी वजह है रूसा के छठे समेस्टर का परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करना। एचपीयू को यह परीक्षा परिणाम समय से जून माह के अंत तक घोषित करना होगा, जिससे पीजी प्रवेश की प्रक्रिया छात्रों के लिए आसान हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App