इंटरव्यू… 57 अभ्यर्थी अबसेंट

हमीरपुर – प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में मंगलवार को टीजीटी नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। साक्षात्कार में 57 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। मंगलवार को टीजीटी नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सुबह दस से लेकर दोपहर एक बजे तक आयोजित किए गए। टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पदों को भरने के लिए 114 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इनमें से 57 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में उपस्थित हुए। साक्षात्कार में टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 2004, ओबीसी 2007, एससी में 2014 और एसटी में अप-टू डेट बैच को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार के जरिए टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 63, ओबीसी में दस, एससी में 17 व एसटी में छह पद भरे जाएंगे। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देशराज भढ़वाल का कहना है कि मंगलवार को टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें 114 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इनमें से 57 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

समय पर पहुंचकर इंटरव्यू में लें भाग

टीजीटी मेडिकल के 172 पदों को भरने के लिए 181 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसमें सभी कैटेगिरी के अभ्यर्थी शामिल हैं। पात्र अभ्यर्थी समय पर पहुंचकर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!