इशारों में बातें करता है डॉगी

जानवरों में सबसे ज्यादा समझदार कुत्ते को माना जाता है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कुत्ता आपके इशारा समझता हो। दरअसल, आस्ट्रेलिया में रहने वाला एक कुत्ता इशारों ही इशारों में सारी बातें कर सकता है। इवोर नाम का यह कुत्ता बचपन से ही सुन नहीं सकता, जिसकी वजह से उसने साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) सीखकर अपनी जिंदगी बदल दी। इवोर ने साइन लैंग्वेज सीखकर न सिर्फ पालतू जानवरों के लिए, बल्कि इनसानों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!