इस बार एजुकेशन का अलग विषय पढ़ेंगे छात्र

By: Apr 29th, 2018 12:20 am

शिमला — प्रदेश के कालेजों में यूजी कोर्स में पढ़ रहे छात्रों के लिए इस नए सत्र से एक नए कोर्स भी पढ़ने का मौका मिलेगा। सत्र 2018-19 से कालेजों में छात्रों के लिए एजुकेशन विषय शुरू किया जा रहा है। कालेजों में एजुकेशन को अलग विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स की शुरुआत नए सत्र से प्रदेश के 16 कालेजों में की जा रही है। वर्तमान में जिन 16 कालेजों में यह कोर्स शुरू होना है, उन कालेजों का निरीक्षण एचपीयू द्वारा गठित टीम द्वारा किया जा रहा है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश में तीन कालेजों में इस कोर्स को चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब 16 कालेजों में नए सत्र से इस कोर्स को शुरू किया जा रहा है। अन्य कोर्सेज की तरह ही इस एजुकेशन विषय को शुरू किया जाएगा। इसमें जहां बीए का छात्र राजनीतिक शास्त्र या इतिहास विषय पढ़ता है, उसी तरह आप्शनल रूप में एजुकेशन विषय को भी छात्र पढ़ सकेंगे। यही प्रावधान बीएससी और बीकॉम के छात्रों को भी इस कोर्स के लिए  मिलेगा। इस विषय को कालेजों में शुरू कर छात्रों को आगामी समय में बीएड कोर्स में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सत्र जून माह में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही इस विषय को जोड़ कर इसमें भी प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए सिलेबस एचपीयू ने तैयार किया है, जिसे बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा मंजूर किया गया है। इस सिलेबस को और कोर्स को चलाने की मंजूरी भी विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने दी है।

इन 16 कालेजों में शुरू होना है कोर्स

एजुकेशन कोर्स के लिए प्रदेश के जो 16 कालेज चुने गए हैं, उसमें गवर्नमेंट कालेज धर्मशाला, मंडी, कुल्ल, सोलन, नालागढ़, नाहन, आरकेएमवी, रामपुर, बिलासपुर, हमीरपुर, घुमारवीं, करसोग, जोगिंद्रनगर, चंबा, ऊना और पालमपुर शामिल हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App