इस वर्ष मनरेगा दिहाड़ी 230 रुपए

प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन

धर्मशाला – मनरेगा में काम करने वाले लोगों को और अधिक सुविधाएं और दिहाड़ी देने के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य में काम करने वाले मनरेगा के हजारों कामगारों को गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में इस महीने दिहाड़ी 179 के बजाय 184 के हिसाब से मिलेगी, जबकि अनुसूचित क्षेत्रों में 230 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। इतना ही नहीं, राज्य सरकार द्वारा कार्य दिवस बढ़ाने का भी कामगारों को सीधा लाभ मिलेगा। इसी माह से मनरेगा मजदूरों को 100 के बजाय 120 दिनों तक वर्ष में काम मिल पाएगा। देश के अन्य राज्यों के हालात देखें तो मौजूदा समय में पड़ोसी राज्य हरियाणा में सर्वाधिक 281 रुपए दिहाड़ी निश्चित की गई है।  देश भर के राज्यों के हालात देखें तो आंध्र प्रदेश में  205 रुपए, अरुणाचल में 177, असम में 189, बिहार में 168, छत्तीसगढ़ में 174, गोवा में 254, गुजरात में 194, हरियाणा में 281, जम्मू-कश्मीर में 186, झारखंड में 168, कर्नाटक में 249, केरल में 271, मध्य प्रदेश में 174, महाराष्ट में 203, मणिपुर में 209, मेघालय में 181, मिजोरम में 194, नागालैंड में 177, ओडिशा में 182, पंजाब में 240, राजस्थान में 192, सिक्किम में 177, तमिलनाडु में 224, तेलंगाना में 205, त्रिपुरा में 177, उत्तर प्रदेश और उतराखंड में 175, पश्चिम बंगाल में 191, अंडमान में 250 और निकोवार में 264, चंडीगढ़ में 273, दादर और नागर हवेली में 220, दमन और दीव में 197, लक्ष्दीप में 248 और पुड्डूचेरी में 224 रुपए दिहाड़ी दी जाएगी। केंद्र की नई गाइडलाइन पहली अप्रैल से देश भर में लागू होगी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नई गाइडलाइन को पहली अप्रैल से देश भर में लागू करने के आदेश जारी किए हैं। हिमाचल में भी यह अधिसूचना इसी माह से लागू होगी।