उड़ता पंजाब बना बिलासपुर

बिलासपुर  – बिलासपुर शहर पूरी तरह से नशे की ग्रस्त में आ रहा है। शहर में नशे से ग्रसित युवक कम और नशे के व्यापारी ज्यादा पाए जा रहे हैं, परंतु पुलिस इन नशे के व्यापारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस बस नशे के छोटे-छोटे व्यापारियों को पकड़ रही है और उनको गिरफ्तार करके नशे को रोकने के लिए एक झूठी मिसाल पैदा कर रही है, लेकिन जब धरातल में सच देखा जाए तो शहर में नशे के बड़े स्तरीय व्यापारी सरेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, परंतु पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई तो दूर पूछताछ करने में भी परहेज कर रही है, जिस कारण युवक लगातार नशे की ग्रस्त में आ रहे हैं। यह बात शुक्रवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में आयोजित एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सबसे ज्यादा नशे से ग्रसित युवक 18 साल की कम उम्र के हैं, जो लगातार नशे की लत में पागल हुए है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा है कि अगर पुलिस अपने बड़े-बड़े नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के बारे में बता रही है तो फिर चिट्टा और चरस की बड़ी खेप कैसे बिलासपुर पहुंच रही है।  वैसे तो पुलिस का कहना है कि बिलासपुर की अंतिम सीमाओं पर चौकसी बड़ा दी है, परंतु शहर में अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो चरस से ज्यादा चिट्टे के केस सामने आए हैं। वहीं हैरान करने की बात यह है चिट्टा नशा पंजाब से हिमाचल को सप्लाई किया जा रहा है तो फिर बिलासपुर और पंजाब की सीमा पर तैनात पुलिस दल की कार्रवाई फीकी क्यों पाई जा रही है। यही कारण है कि बिलासपुर में चिट्टे का नशा सबसे उच्च स्तर तक जा पहुंचा है। वहीं, रोहित शर्मा ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो हमेशा भाजपा का कहना होता था कि कांग्रेस सरकार का इन नशा गिरोहियों को पूरा समर्थन है। अब वह उनसे जबाव मांगते हैं कि प्रदेश और सदर में उनकी सरकार है तो अब इन नशा गिरोहियों को कौन संरक्षण दे रहा है। वहीं हैरत की बात है कि कुछ समय से नशे को लेकर बिलासपुर काफी चर्चाओं में हैं, परंतु सदर विधायक द्वारा उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। रोहित ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर दस दिनों के अंदर इन बड़े नशे के व्यापारियों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन बड़े नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं, ताकि बिलासपुर शहर पूरी तरह से नशामुक्त हो। इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप, अमित, विजय भारद्वाज, मुकेश व राहुल कांगा मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!