एक आईएएस समेत 13 एचएएस तबदील

By: Apr 26th, 2018 12:15 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईएएस अधिकारी समेत 13 एचएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसके अलावा दो एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत अतिरिक्त निदेशक डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा अश्वनी राज शाह को पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। एसडीओ सिविल बल्ह अश्वनी कुमार को बदलकर संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनियरिंग इंस्टीच्यूट का दायित्व सौंपा गया है। सहायक आयुक्त उपायुक्त ऊना विनय मोदी को एसडीओ सिविल ऊना, सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ज्योति गुप्ता को संयुक्त निदेशक हिप्पा, एसडीओ सिविल ऊना पृथीपाल सिंह को एसडीओ सिविल भरमौर, संयुक्त निदेशक हिप्पा रविंद्र नाथ शर्मा को सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड, उपसचिव स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर राम प्रसाद को जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ उन्हें सहायक आयुक्त उपायुक्त चम्बा का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। एसडीओ सिविल आनी पूजा चौहान को संयुक्त निदेशक वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कालेज नाहन, सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रम्या चौहान को एसडीओ सिविल सलूणी, संयुक्त निदेशक वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कालेज नाहन चेत सिंह को एसडीओ सिविल आनी, संयुक्त निदेशक आयुर्वेद भावना को संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर तैनाती दी है। वह एचएएस अधिकारी ईशा को इस अतिरिक्त दायित्व से मुक्त करेंगी। नई नियुक्ति के इंतजार में बैठे एसडीओ सिविल सलूणी कुलवीर सिंह राणा को अब डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा का संयुक्त निदेशक लगाया है, जबकि एसडीओ सिविल भरमौर बालकृष्ण को सहायक आयुक्त उपायुक्त ऊना का कार्यभार दिया गया है। जिन दो एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए हैं, उनमें लालबहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज बल्ह के अतिरिक्त निदेशक किशोरी को एसडीओ सिविल बल्ह तथा सुरजीत सिंह सचिव राज्य चुनाव आयोग को संयुक्त निदेशक आयुर्वेद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उधर, आईएएस अधिकारी राखिल काहलो, जोकि पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा की प्रबंध निदेशक हैं, को अब सेटलमेंट अफसर कांगड़ा डिवीजन का दायित्व सौंपा गया है। उनके पास विशेष सचिव मुख्यमंत्री कैंप धर्मशाला का दायित्व अतिरिक्त रूप से रहेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App