एडवेंचर स्पोर्ट्स के सैलानी दीवाने

केलांग  —मनाली घूमने आने वाले सैलानियों के लिए रिवर राफ्टिंग घाटी में एक ऐसा एडवेंचर स्पोर्ट्स बनकर उभरा है, जिसे हर सैलानी को करते हुए देखा जा सकता है। कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से लेकर बबेली तक राफ्ंिटग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध करवाई जाती है। देश-विदेश से घूमने आने वाले सैलानी कुल्लू  पहुंच कर ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का आनंद लेने से नहीं चूकते। इसी फेहरिस्त में अब पर्यटन विभाग ने भी समर सीजन को ध्यान में रखते हुए मनाली पहुंचने वाले सैलानियों को यहां के एडवेंचर स्पोर्ट्स से रू-ब-रू करवाने की योजना बनाई है। योजना के तहत कुल्लू-मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर होने वाली हर गतिविधि की जानकारी अब सैलानी के पास होगी। इस मुहिम में पर्यटन विभाग का सहयोग जिला प्रशासन भी करेगा। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया मोबाइल ऐप इसमें सैलानियों को मदद करेगा। पर्यटन विभाग जहां मनाली के माल रोड पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र में एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगा, वहीं प्रशासन का मोबाइल ऐप भी सैलानियों की मदद करेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की हमेशा ही यह कोशिश रही है कि कुल्लू- मनाली पहुंचने वाले सैलानियों को हर सुविधा मुहैया करवाई जाए। ऐसे में इस बार एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर विभाग ने कुछ खास योजना बनाई है, जिसमें रिवर राफ्ंिटग को सबसे ऊपर रखा गया है। योजना के तहत रिवर राफ्ंिटग करवाने वाली कंपनियों के संचालकों को भी कहा गया है कि वे जहां अपने दस्तावेज पूरे रखें, वहीं सैलानियों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम करें। विभाग ने इस ओर जहां रिवर राफ्ंिटग के साथ पैराग्लाइडिंग को भी परमोट करने की योजना बनाई है, वहीं नए स्थलों के चयन की लिए भी एक कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समर सीजन पूरी रफ्तार पर होगा। ऐसे में घाटी के मौसम में भी बदलाव संभव है और रिवर राफ्टिंग के कारोबार में भी उछाल होता है। उन्होंने बताया कि विभाग विभाग की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा सैलानी इन खेलों का लाभ कुल्लू-मनाली में उठा सकें। जिला प्रशासन पहले ही इन खेलों को बढ़ावा देने की बात कर चुका है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!