एनडीआरएफ पर उखड़े सुक्खू

नूरपुर में हादसे के वक्त मौके पर टीम पहुंती तो बच जाती जानें

नूरपुर— कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने कहा नूरपुर स्कूल बस हादसे के दौरान एनडीआरएफ  की टीम के समय पर न पहुंचने पर दुःख जताया है। श्री सुक्खू ने कहा कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई होती तो शायद कुछ बच्चों की जान बच जाती। एनडीआरएफ की एक बटालियन का इसी क्षेत्र में तैनात होने के बावजूद समय पर न पहुंचना  अच्छी बात नहीं है। प्रदेशाध्यक्ष ने गुरुवार को नूरपुर हलके का दौरा कर बस हादसे में मौत का शिकार बने बच्चों के परिजनों से मिले और इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल भी जाना। इससे पहले उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस प्रकार के हादसे रोकने के लिए कड़े प्रयास करने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसे न हों और सड़क सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए। हादसों को रोकने लिए जो सुझाव आए, उन पर सरकार को गंभीरता से अमल करना चाहिए। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीडि़त परिवारों के साथ हैं। इस अवसर पर नूरपुर हलके के पूर्व विधायक अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चंबियाल, विशाल चंबियाल, मनोज पठानिया, कांग्रेस संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष कर्ण पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष बलदेव पप्पी, बीडीसी चेयरमैन संदेश ढडवाल सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!