एलके सिंघानिया एजुकेशन स्कूल विजेता

By: Apr 30th, 2018 12:11 am

सोलन  —पाइनग्रोव स्कूल में खेली जा रही नौवीं ऑल इंडिया मेजर जगपाल बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन लड़कों के वर्ग में एलके सिंघानिया एजुकेशन स्कूल गोटन ने एक रोमांचक मुकाबले में मोती लाल स्पोर्ट्स स्कूल राय को 33-29 से शिकस्त दी। सिंघानिया स्कूल के हिमांशु ने शानदार खेल दिखाकर मैच को अपने पक्ष में रखकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हिमांशु ने सर्वाधिक 22 अंकों का सहयोग दिया। वहीं , लड़कियों के वर्ग में स्ट्रॉबेरी फील्ड हाई स्कूल चंडीगढ़ ने मेजबान पाइनग्रोव स्कूल को एक रोमांचक मैच में 34-17 से पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम की। मध्यकाल तक दोनों टीमें एक-दूसरे पर भारी पड़ रही थीं। मैच के तीसरे हाफ में स्ट्रॉबेरी फील्ड हाई स्कूल की किस्मतदीप ने शानदार खेल दिखाकर मैच को अपने पक्ष में किया। इस प्रतियोगिता में सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोट के केशव व मेयो कालेज अजमेर की अनन्या को सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हिमांशु व लड़कियों के वर्ग में किस्मतदीप को दिया गया। समापन समारोह में ब्रिगेडियर विक्रम शर्मा कमांडर इनफेंट्री ब्रिगेड कसौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, हैड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा सहित स्कूल के अन्य अध्यापक मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App