एससी-एसटी एक्ट संशोधन पर… रैली…प्रदर्शन…नारे

धर्मशाला  —एससी-एसटी पीओए एक्ट में संशोधन किए जाने को लेकर कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विभिन्न मोर्चों ने रैली निकाल और नारेबाजी करके अपना रोष जताया। इसके साथ ही अतिरिक्त दंडाधिकारी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज एक्ट में संशोधन न किए जाने की मांग जोर-शोर से उठाई। जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को गुरु रविदास महासभा और हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति सभा जिला इकाई कांगड़ा ने एससी और एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर कड़ा विरोध जताया। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में जोरदार नारेबाजी करते हुए फैसले को बदलने की आवाज उठाई।  उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 में संशोधन कर आदेश पारित किए गए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का अपराध होने पर जल्द ही कानूनी सहायता सही तरीके से उपलब्ध होती थी। लेकिन अब अधिनियम पर रोक लगाने से कानून निष्प्रभावी हो गया है। रविदास महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया, महासचिव शरद चंद्र और मुक्ति सभा के जिला संयोजक प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार के ऐसे संशोधन को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।