ओलों की बरसात…किसान मायूस

हमीरपुर – लगातार बढ़ रहे तापमान की तपिश में शुक्रवार को राहत की फुहारें बरसीं। गुरुवार को 43 डिग्री पहुंच चुका जिला का तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया है। शुक्रवार दोपहर बाद ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गई। यह देख लोगों ने जहां राहत की सांस ली, वहीं किसानों पर बारिश कहर बनकर बरपी है। खेतों में खड़ी फसल पर ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। बिझड़ी, मैहरे, गलोड़ सहित कुछेक क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। वहीं, गेहूं की फसल काट चुके किसानों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई। कई किसानों की गेहूं खेतों में तर हो गई। ओलावृष्टि से आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!