कन्या स्कूल पांवटा की छात्रा रीतु ने हासिल किए 94.6 प्रतिशत अंक

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या आदर्श विद्यालय पांवटा साहिब की जमा दो की छात्रा रीतु देवी ने 94.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। रीतु ने विज्ञान संकाय में 500 में से 473 अंक लिए हैं जो संभवतः पांवटा क्षेत्र में सर्वाधिक है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल का जमा दो का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान संकाय में रीतु ने पहला स्थान लिया है। शाहीन ने 83.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और मोमिना ने 82.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में 80 फीसदी से उपर पांच छात्राएं आई हैं। इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में आंचल गुप्ता ने 91.47 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सिमरन ने 89.50 फीसदी अंक लेकर दूसरा और अंजलि ने 88.5 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स में 85 फीसदी से अधिक अंक लेने वाली पांच छात्राएं हैं, जबकि 11 छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक लिए हैं। इसके साथ ही आर्ट्स वर्ग में जसवीर कौर ने 87.80, मनीषा चौधरी ने 96.20 तथा जसप्रीत कौर ने 86 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान अर्जित किया है। आर्ट्स में 85 प्रतिशत अंक लेने वाली छात्राओं की संख्या चार है, जबकि 10 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर बधाई दी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!