कर्मियों को न रात्रि, न महंगाई भत्ता

By: Apr 30th, 2018 12:01 am

चार महीने से नहीं बना एचआरटीसी का निदेशक मंडल, डेढ़ साल से मेडिकल बिल का भुगतान नहीं

शिमला – चार माह से लटके एचआरटीसी के निदेशक मंडल से चालकों-परिचालकों का करोड़ों का रात्रि भत्ता फंस गया है। अंतरिम राहत और महंगाई भत्ते के भी निगम कर्मचारियों के लाले पड़ गए हैं। इसके चलते चालकों-परिचालकों में रोष है। अहम है कि दस महीने से रात्रि भत्ते में कर्मचारियों को फूटी-कौड़ी नसीब नहीं हुई है। जयराम ठाकुर की सरकार को बने चार महीने हो गए, सरकार ने अपने सौ दिन का जश्न भी मना लिया, मगर कर्मचारियों को बहुत कुछ दिए जाने के दावे यहां हवा होते दिखाई दिए हैं। सरकारी महकमों के कर्मचारियों को तो सरकार ने कई वित्तीय लाभ दे दिए, मगर अब तक ये लाभ पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। परिवहन निगम के हजारों कर्मचारी वित्तीय मांगें पूरी नहीं हो पाने से असहज महसूस कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि सरकार बनने के चार महीने बाद भी परिवहन निगम में निदेशक मंडल का गठन नहीं हो पाया है। निगम का निदेशक मंडल ही ऐसे महत्त्वपूर्ण फैसले लेता है, जिसके बाद कर्मचारियों को राहत मिल पाती है, परंतु बोर्ड का गठन नहीं होने से कोई फैसले नहीं हो पा रहे और कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। परिवहन निगम के कर्मचारियों, जिसमें चालक व परिचालक अहम हैं, को दस महीने से रात्रि भत्ता नहीं मिल पाया है। इसके साथ पिछले डेढ़ साल से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। सरकार द्वारा घोषित अंतरिम राहत और महंगाई भत्ते की किस्तें भी इन कर्मचारियों को नहीं मिली, क्योंकि निदेशक मंडल का गठन नहीं हो सका है। रिवायत है कि परिवहन निगम का निदेशक मंडल ही इन मामलों पर फैसला लेता है, परंतु जब निदेशक मंडल ही नहीं बनाया जा सका है, तो कैसे इन कर्मचारियों की मांगें पूरी होंगे। ऐसे में चालक व परिचालकों में रोष बढ़ रहा है और कभी भी उनका गुस्सा फूट सकता है।

रिटायर्ड कर्मचारी भी आस में

हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी भी वित्तीय लाभ के लिए आस में बैठे हुए हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक मार्च महीने की पेंशन नहीं मिल पाई है, जबकि अप्रैल महीना बीतने की ओर है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का डीए वर्ष 2015 से लंबित है, वहीं कर्मचारियों को काफी समय से मेडिकल भत्ते की अदायगी भी नहीं हो पाई है। अतः रियायर्ड कर्मचारी भी आस में बैठे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App