कलरुही उद्योग के चार मजदूर झुलसे

अंब – विकास खंड अंब के तहत कलरुही स्थित एक उद्योग में काम कर रहे चार मजदूरों के जलने का समाचार है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पीडि़त मजबूर संजीव कुमार (42) निवासी रामगढ़ (22), दशमीर सिंह (30) व मनदेव सिंह (30) निवासी धर्मपुर पंजाब जब लोहे की ढलान कर रहे थे तो उसी दौरान गर्म पानी व लोहे की पत्तियों की चपेट में आने से झुलस गए, जिन्हें बाद में स्वास्थ्य केंद्र अंब में दाखिल करवाया गया है। बीएमओ डा. एसके वर्मा ने बताया कि पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!