कांगड़ स्कूल में मनाया सदस्यता दिवस

हरोली – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ के अशोका ईको क्लब ने शुक्रवार को सदस्यता दिवस मनाया। इसमें नए सदस्यों का टॉपी व तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बताया कि इस सत्र में छठी से आठवीं तक कुल 43 नए बच्चों ने दाखिला लिया है, जिसमें 22 बच्चे सरकारी तथा 21 बच्चे प्राइवेट स्कूलों से दाखिल हुए हैं। एसएमसी प्रधान रीटा कौशल ने एलिमेंट्री स्तर पर स्कूल की संख्या बढ़ने पर प्रधनाचार्य व स्टाफ को बधाई दी। प्रधनाचार्य ने ईको क्लब के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ईको प्रभारी जोगिंद्र कौशल, आदित्य, संतोष, सुषमा, अश्वनी, सुखजीत कौर, मैडम मती, अनिता, उर्वशी, निशा, संदीप कुमार, राजिंद्र कुमार, विजय सैणी सहित अन्य उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!