कांशीराम स्कूल मस्तपुर में 25 फीसदी सीटें निर्धन छात्रों को

By: Apr 2nd, 2018 12:12 am

गगल –  राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत कांशीराम मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मस्तपुर में इस बार 25 फीसदी सीटें निर्धन छात्रों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं।  मापदंड पूरा करने वाले छात्र पहली और छठी कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। स्कूल प्रधानाचार्य यूएस गुलेरिया ने बताया कि हर सेकेंड चाइल्ड और फादरलैस चाइल्ड की आधी फीस ली जा रही है। इसके अलावा दसवीं कक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की जमा एक में आधी फीस ली जाएगी। बीते 31 मार्च को रिजल्ट के बाद पहली अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। दाखिले 10 अप्रैल तक चलेंगे। श्री गुलेरिया ने कहा कि स्कूल में 700 के करीब छात्र शिक्षा पा रहे हैं। छात्रों के लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से गाडि़यों की बेहतर व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App