कानूनी जागरूकता शिविर आज से

By: Apr 4th, 2018 12:02 am

पंचकूला के गांवों में चलेगा जानकारी बांटने का सिलसिला

पंचकूला — जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला में 27 अप्रैल तक जिलें में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पैनल एडवोकेट व पैरा लीगल वॉलिंटीयर लोगों को उनके अधिकारों एवं कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्या दंडाधिकारी निधि बंसल ने बताया कि इस अभियान के तहत चार अप्रैल को गांव भूड़ी व टिकरताल में, पांच अप्रैल को गांव मल्लाह व जनौली, छह को मांधना व समराला में, नौ अप्रैल को आसरेवाली व भीड़वाला में, 10 अप्रैल को चरनीया व  भोजकोटिया में, 11 अप्रैल को छबीलपुर, लक्सरीवाला में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को समानवा व टिब्बी, माजरा में, 13 अप्रैल को हरवा और सुल्तानपुर, 16 अप्रैल को सकेतड़ी और पंचकूला सेक्टर 19 में, 17 अप्रैल को भेरो की सेर और टिपरा में, 19 अप्रैल को भगवानपुर में, 20 अप्रैल को सुंदरपुर में, 23 अप्रैल को मीरपुर व गोविंदपुर में, 24 अप्रैल को इंदिरा कालोनी व राजीव कालोनी में, 25 अप्रैल को खड़क मंगोली में, 26 अप्रैल को बीड़ घग्गर और 27 अप्रैल को रामगढ़ में ये शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों को कानूनी सहायता योजनाओं, बीच-बचाव प्रक्रिया, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य, लोक अदालतों के लाभ के अलावा बेटी बचाओ,बेटी-पढ़ाओ, पीएनडीटी तथा पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला सेवा प्राधिकरण की सचिव निधि बंसल ने लोगों को अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़ने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App