किसानों तक नहीं पहुंची 60 फीसदी प्रौद्योगिकी

कृषि विवि के कुलपति ने किया किसान केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान

पालमपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लेकर शुरू किए गए प्रयासों पर प्रदेश कृषि विवि में वैज्ञानिकों व जानकारों ने दो दिनों तक मंथन किया। इसमें वैज्ञानिकों ने किसान केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने, सिंचाई सुवधिओं में बढ़ोतरी करने जैसे कदम अपनाने की सलाह दी, जिससे किसानों को लाभ मिल सके। कृषि विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने वैज्ञानिकों को किसान केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाने की सलाह दी। किसानों की आय को दोगुना करने, चुनौतियों और रणनीतियों पर दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में वीसी ने कहा कि शोध के प्रभावों को इसके व्यावहारिकता के साथ ध्यान में रखा जाना चाहिए। लगभग 60 प्रतिशत प्रौद्योगिकी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाई है, इसलिए वैज्ञानिकों को इस पर गंभीरता से काम करना होगा। इस दौरान सचिव डा. संजय शर्मा, कृषि वैज्ञानिक फोरम के अध्यक्ष डा. एनके सांख्यान, डा. जनार्दन सिंह और डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों ने उच्च तकनीक कृषि, प्राकृतिक खेती और सतत् पशुपालन सहित डीएफआई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है।

छात्रों को किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः आदित्य शर्मा, अक्षिता अवस्थी और जसमीत कौर को पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला। अंकिता शर्मा, शैलाष सूद, असमा जसमीन और वरुण सांख्यन सहित बारह प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने की चार प्रतियोगिताओं में प्रथम चुना गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!