कुल्लू को दो नए थाने जल्द

 मनाली —जिला में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के लिए जल्द ही दो नए थानों को पुलिस प्रशासन खोलने जा रहा है। जिला में पतलीकूहल पुलिस चौकी को जहां थाने में तबदील करने की योजना तैयार कर ली गई है। वहीं, सैंज को भी थाना बनाने की तैयारी है। जानकारी  के अनुसार मुख्यमंत्री के कुल्लू-मनाली के तीन दिवसीय दौरे पर जिला के लोगों को यह सौगात मिल सकती है। मनाली और कुल्लू के बीच में पड़ने वाले पतलीकूहल में मौजूद चौकी को लंबे समय से थाना बनाने की मांग चली आ रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी इस ओर कदम बढ़ाते हुए अपने मुख्यालय पतलीकूहल चौकी को अपग्रेड करने व थाना बनाने का प्रोपोजल भेजा है। इसी के तहत सैंज चौकी को भी थाना बनाने की तैयारी कर ली गई है। जिला में वर्तमान समय में सात थाने चल रहे हैं, जिनमें मनाली, कुल्लू, भुंतर, बंजार, आनी, निरमंड और ब्रो शामिल हैं। ऐसे में दो नए थानों को खोलने के लिए चल रही कसरत अगर कामयाब होती है तो यह आंकड़ा नौ पहुंच जाएगा, जबकि कुल्लू मुख्यालय में इसके अतिरिक्त एक महिला थाना भी पुलिस प्रशासन ने स्थापित कर रखा है। लिहाजा, जिला में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां पुलिस प्रशासन ने कुछ नए कदमों के साथ कुछ नए परिवर्तन करने शुरू कर दिए हैं। वहीं, लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो नए थाने खोलने की कवायद शुरू हो गई है। यहां बता दें कि जिला में वर्तमान में चल रहे सात थानों के बाद घाटी के नग्गर में एक पुलिस चौकी को भी स्थापित करने की योजना बनाई गई है। जानकारी के अनुसार मनाली और पतलीकूहल के बीच पड़ने वाले नग्गर में जहां समर सीजन के दौरान देश-विदेश से घाटी में घूमने आने वाले सैलानियों की खासी चहल-कदमी रहती है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से यह स्थल भी खासा महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में पुलिस प्रशासन यहां पर एक नई चौकी स्थापित करने जा रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!