क्रिकेट में छात्रों ने हराए अध्यापक

 बद्दी —बर्ल्ड अर्थ-डे के उपलक्ष्य पर इंडो-अमेरिकन स्कू ल झाड़माजरी में एक क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई व इस एक दिवसीय टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों ने अध्यापकों को हराकर टी-10 मैच व विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। इस मौके पर बच्चों को कैसे भूमि संरक्षण, पेड़ पौधों का जीवन में महत्व, प्रदूषण के नुकसान आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।  जानकारी देते हुए स्कूल हैड पूनम व आरती ने बताया कि इस मौेके पर करवाई गई दस ओवर के क्रिकेट मैच में अध्यापकों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 62 रन बनाए। आरती ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि बाकी खिलाड़ी पूनम, सीमा, संतोष व सुमन जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई छात्रों की टीम ने यह लक्ष्य मात्र आठ ओवर में ही प्राप्त कर लिया। लविश ने सर्वाधिक 45 रन बनाए नॉट ऑउट रहे जिसे मैन ऑफ न मैच के पुरस्कार से नबाजा गया। दक्षेस, सोनाक्षी को बैस्ट बॉलर व गहना, नंदनी, को बैस्ट बॉलर व आंचल को बैस्ट कैचर घोषित किया गया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि स्कूल एम.डी. संजीव बस्सी उपस्थित हुए जिन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को विजेता ट्राफी व 1100 रूपए का नगद इनाम दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल व मनोरंजन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों में विटामिन डी. की कमी ज्यादा आ रही है जिसके लिए धूप में खेल प्रतियोगिताएं करवानी चाहिए। इस मौके पर एस.एस.ओ. हरीश बेदी, राजु, मैडम विमला, जट्ट समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!